फो…स्वच्छता का महत्व बताया

2बीएचयू-6-सफाई अभियान में शामिल स्वयं सेवक.भुरकुंडा. जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के एनएसएस इकाई दो द्वारा दुंदूवा में आयोजित शिविर के छठे दिन स्वयं सेवकों द्वारा लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य जागरूकता, भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न विषय पर लोगों को जागरूक किया गया. इससे पूर्व स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाया. डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

2बीएचयू-6-सफाई अभियान में शामिल स्वयं सेवक.भुरकुंडा. जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के एनएसएस इकाई दो द्वारा दुंदूवा में आयोजित शिविर के छठे दिन स्वयं सेवकों द्वारा लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य जागरूकता, भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न विषय पर लोगों को जागरूक किया गया. इससे पूर्व स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाया. डॉ एम पांडेय ने स्वयं सेवकों को बीमा के विभिन्न प्रारूपों की जानकारी दी. इसके महत्व व लाभ के बारे में बताया. इस अवसर पर डॉ आइबी चतुर्वेदी, प्रो अरुण कुमार सिंह, डॉ सुरेश दांगी, डॉ श्याम सुंदर पांडेय समेत स्वयं सेवक ममता कुमारी, ज्योति, साक्षी, फरहाना, भारती, हसीना, अंकित, दीपक, प्रेम पासवान, सुनील कुमार, राहुल, पंकज, शबाना आदि उपस्थित थे.