कार दुर्घटना में पांच घायल

23 बीएचयू 11-दुर्घटनाग्रस्त कार.भुरकुंडा. पीटीपीएस डैम का भ्रमण करने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच05एएस-2207) से वापस जमशेदपुर लौट रहे लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उनकी कार असंतुलित होकर बासल थाना के समीप तीखे मोड़ पर एक खपरैल घर से टकरा गयी. दुर्घटना में अंजलि श्रीवास्तव, नीजा एक्का, अभिनव स्वरूप, निशांत होरो, प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

23 बीएचयू 11-दुर्घटनाग्रस्त कार.भुरकुंडा. पीटीपीएस डैम का भ्रमण करने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच05एएस-2207) से वापस जमशेदपुर लौट रहे लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उनकी कार असंतुलित होकर बासल थाना के समीप तीखे मोड़ पर एक खपरैल घर से टकरा गयी. दुर्घटना में अंजलि श्रीवास्तव, नीजा एक्का, अभिनव स्वरूप, निशांत होरो, प्रेम कुमार घायल हो गये. किसी को गंभीर चोट नहीं है. इलाज पतरातू प्रखंड अस्पताल में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version