फुटबॉल टीम पिपरवार रवाना
2 बीएचयू 5-फुटबॉल टीम, साथ में अधिकारी.उरीमारी. अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बरका-सयाल फुटबॉल टीम सोमवार को रवाना हुई. 24 फरवरी से एक मार्च तक पिपरवार क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 18 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कप्तान मिथिलेश मांझी कर रहे हैं. टीम को रवाना होते समय महाप्रबंधक प्रकाश […]
2 बीएचयू 5-फुटबॉल टीम, साथ में अधिकारी.उरीमारी. अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बरका-सयाल फुटबॉल टीम सोमवार को रवाना हुई. 24 फरवरी से एक मार्च तक पिपरवार क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 18 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कप्तान मिथिलेश मांझी कर रहे हैं. टीम को रवाना होते समय महाप्रबंधक प्रकाश चंद्रा, एसओपी वीएसपी सिन्हा, एसओसी सैयद विलायतुल्ला, सीएसआर अधिकारी आरके डोरा ने अपनी शुभकामनाएं दी.