ज्ञान व पवित्रता के सागर हैं शिव
23 बीएचयू 10- शोभायात्रा में शामिल लोग.नयानगर (बरकाकाना). सेठ मोहल्ला रामगढ़ कैंट के बैनर तले सोमवार को शोभायात्रा निकाली गयी़ शुरुआत बरकाकाना रेलवे कॉलोनी से हुई. इस दौरान झारखंड प्रदेश संचालिका ब्रह्मा कुमारी निर्मला बहन ने कहा कि जागो-जागो समय पहचानो, धरती पर भगवान आये हैं. उन्होंने भगवान शिव को दिव्य गुण, पवित्रता और शांति […]
23 बीएचयू 10- शोभायात्रा में शामिल लोग.नयानगर (बरकाकाना). सेठ मोहल्ला रामगढ़ कैंट के बैनर तले सोमवार को शोभायात्रा निकाली गयी़ शुरुआत बरकाकाना रेलवे कॉलोनी से हुई. इस दौरान झारखंड प्रदेश संचालिका ब्रह्मा कुमारी निर्मला बहन ने कहा कि जागो-जागो समय पहचानो, धरती पर भगवान आये हैं. उन्होंने भगवान शिव को दिव्य गुण, पवित्रता और शांति का सागर बताया़ शोभायात्रा बरकाकाना, स्टेशन कॉलोनी, सीआइसी बस्ती, नयानगर, लोको कॉलोनी आदि क्षेत्रों से गुजरी. शोभा यात्रा में सुनीता माता, महेश भाई, दिलीप भाई, सरिता बहन, ब्रह्मा कुमारी, ममता बहन, अर्जुन अग्रवाल, सिंपी, वीणा बहन समेत कई लोग शामिल थे.