पर्यावरण व रोजगार पर विमर्श

भुरकुंडा. छोटानागपुर यूथ मूवमेंट की बैठक अध्यक्ष संजीव कुमार बाबला की अध्यक्षता में लपंगा में हुई. बैठक में पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने व रोजगार के मसले पर विमर्श किया गया. कहा गया कि रोजगार के अभाव में लोग पलायन करने को विवश हैं. इस दिशा में संस्था द्वारा सक्रिय कार्य किया जायेगा. पर्यावरण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:03 PM

भुरकुंडा. छोटानागपुर यूथ मूवमेंट की बैठक अध्यक्ष संजीव कुमार बाबला की अध्यक्षता में लपंगा में हुई. बैठक में पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने व रोजगार के मसले पर विमर्श किया गया. कहा गया कि रोजगार के अभाव में लोग पलायन करने को विवश हैं. इस दिशा में संस्था द्वारा सक्रिय कार्य किया जायेगा. पर्यावरण के मुद्दे पर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में देव कुमार बाउरी, अनिल हांसदा, शिवनारायण मांझी, मल्लू महतो, रोहन हांसदा, राम प्रसाद महतो, सरिता देवी, कविता देवी, सोमरी देवी, गीता देवी, कोमली देवी, शीला देवी, मुनिया देवी, शिबू बाउरी, रामेश्वर मांझी, फूलो देवी, चरका मांझी आदि उपस्थित थे.