डीएवी आरा में मातृभाषा दिवस मना

कुजू. डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ,आरा में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय की पांचवी कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर वर्ग के बच्चों ने अपनी बातों को रखा. मौके पर विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार राय ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 6:02 PM

कुजू. डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ,आरा में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय की पांचवी कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर वर्ग के बच्चों ने अपनी बातों को रखा. मौके पर विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार राय ने कहा कि मातृभाषा में अपनत्व की भावना झलकती है. हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए. विद्यालय के हिंदी शिक्षकों ने भी मातृभाषा पर अपने विचार रखे. मौके पर अनिल कुमार पांडेय, सुकोमल पांडेय, कुंजल कुमार, उषा राय रानी, शशि प्रभा कपूर, बिंदु सिन्हा, संजय कुमार महतो आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन वीएस पांडेय ने किया.