गरीबों के बीच कपड़ों का वितरण

फोटो – 24 घाटो-1 गरीबों के बीच कपड़ों का वितरण करते एन दता घाटोटांड़.स्वामी रामकृष्ण परमहंस की 180 वीं जयंती के मौके पर विवेकानंद व रामकृष्ण परमहंस मिशन, घाटोटांड़ ने गरीबों के बीच कपड़ों का वितरण किया. मिशन से जुड़े सदस्यों ने क्षेत्र के बिरहोर टोला और भेलगढ़ा बस्ती में जा कर सैकड़ों गरीबों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:03 PM

फोटो – 24 घाटो-1 गरीबों के बीच कपड़ों का वितरण करते एन दता घाटोटांड़.स्वामी रामकृष्ण परमहंस की 180 वीं जयंती के मौके पर विवेकानंद व रामकृष्ण परमहंस मिशन, घाटोटांड़ ने गरीबों के बीच कपड़ों का वितरण किया. मिशन से जुड़े सदस्यों ने क्षेत्र के बिरहोर टोला और भेलगढ़ा बस्ती में जा कर सैकड़ों गरीबों के बीच साड़ी, टी शर्ट गमछा आदि का वितरण किया. इसमें एन दता, विमलेश कुमार, अपरेश बनर्जी, बसंत कुमार सिन्हा, मनोज सिन्हा, एम चक्रवर्ती, आशिष महतो, उदय शंकर झा, मेसर्स टीडी मुखर्जी, जवाहर सोनी, कमलेश सिन्हा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version