लीड) 20 मजदूरों को नये वेतनमान का भुगतान शीघ्र

यूनियन प्रबंधन के बीच वार्ता संपन्न फोटो – 24 घाटो -2 सीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता करते यूसीडब्लूयू का प्रतिनिधिमंडल घाटोटांड़.सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को श्रमिक संगठन यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन व स्थानीय सीसीएल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इसमें 21 सूत्री मांगों पर आम सहमति बनी. प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:03 PM

यूनियन प्रबंधन के बीच वार्ता संपन्न फोटो – 24 घाटो -2 सीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता करते यूसीडब्लूयू का प्रतिनिधिमंडल घाटोटांड़.सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को श्रमिक संगठन यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन व स्थानीय सीसीएल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इसमें 21 सूत्री मांगों पर आम सहमति बनी. प्रबंधन ने कहा कि आउट सोर्सिंग कंपनी में कार्यरत 20 मजदूरों को नये वेतनमान का भुगतान इसी माह से किया जायेगा. क्वार्टरों की मरम्मत करायी जा रही है. वार्ता में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव बालेश्वर महतो, अशोक सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, पप्पू, राजेंद्र यादव, बद्री सिंह, सकल देव सिंह, राम विलास प्रसाद, डालचंद महतो व प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी आरके गुप्ता शामिल थे. इन पर बनी सहमति : ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी द्वारा तय वेतनमान देने, मजदूरों को पदोन्नति देने, कंपनी के नियमानुसार रोड़ सेल चलाने, परियोजना में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, परियोजना में नयी डंपर मशीन, शॉवेल आदि मंगाने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, क्वार्टरों की मरम्मती, साफ सफाई, सड़क की मरम्मती आदि पर विचार -विमर्श के बाद जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमति बनी.

Next Article

Exit mobile version