भूमि अधिग्रहण के विरोध में आंदोलन 26 को

मोरचा ने रैलीगढ़ा में पीट मीटिंग की फोटो 24गिद्दी6-मीटिंग में अपनी बात रखते मजदूर नेता गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा उत्खनन कार्यशाला में संयुक्त मोरचा के तत्वावधान में मंगलवार को पीट मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता धनेश्वर तुरी ने की. पीट मीटिंग को मजदूर नेता मिथिलेश सिंह, बैजनाथ मिस्त्री आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:03 PM

मोरचा ने रैलीगढ़ा में पीट मीटिंग की फोटो 24गिद्दी6-मीटिंग में अपनी बात रखते मजदूर नेता गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा उत्खनन कार्यशाला में संयुक्त मोरचा के तत्वावधान में मंगलवार को पीट मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता धनेश्वर तुरी ने की. पीट मीटिंग को मजदूर नेता मिथिलेश सिंह, बैजनाथ मिस्त्री आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोयला, भूमि अधिग्रहण सहित नौ जनविरोधी नीतियां लायी हंै. इस अध्यादेश के विरोध में 26 फरवरी को राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आंदोलन का आ ान किया गया है. इसके तहत रामगढ़ में डीसी कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जबकि रांची में सत्याग्रह आंदोलन के तहत लोग अपनी गिरफ्तारी दंेगे. मौके पर शत्रुघ्न तांती, नान्हू पाल, जगदीश बहादुर, चंद्रशेखर सिंह, कुलेश्वर बेदिया, दासो मांझी, सुशील कुमार, कामेश्वर महतो, आनंद कुमार, भगवान गोप, रामनरेश लोहार, जीतेंद्र, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version