ग्रामीणों ने शौचालय का निर्माण कार्य रोका
प्राक्कलन राशि के तहत कार्य नहीं करने का आरोप फोटो 24गिद्दी7-कार्य रोकते पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग).छोटकाचुंबा गांव में मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शौचालय का निर्माण कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राक्कलन राशि के तहत इसका निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब […]
प्राक्कलन राशि के तहत कार्य नहीं करने का आरोप फोटो 24गिद्दी7-कार्य रोकते पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण गिद्दी(हजारीबाग).छोटकाचुंबा गांव में मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने शौचालय का निर्माण कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राक्कलन राशि के तहत इसका निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उचित कार्य का भरोसा नहीं मिलेगा, तब तक कार्य शुरू नहीं होने दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी योजना से मंझलाचुंबा पंचायत के छोटकाचुंबा गांव में दो लाभुकों का शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. एक शौचालय की प्राक्कलन राशि 12 हजार रुपये है. यह राशि पंचायत के मुखिया व जलसहिया के खाता में आती है. ग्रामीणों का कहना है कि एनजीओ के माध्यम से इसका निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण इसकी पूछताछ करने अभिकर्ता के पास गये, तो वे वहां से चले गये. इसके बाद ग्रामीणों ने कार्य को रोकवा दिया. कार्य रोकने में उपमुखिया गणेश महतो, वार्ड सदस्य रीना देवी, बबलू साव, सुरेंद्र सिंह, अशोक मुंडा, दिनेश महतो, बाला राम, राजेंद्र ठाकुर, सिकंदर विश्वकर्मा, निर्मल मुंडा, बिरेंद्र मुंडा, राजेंद्र मुंडा, सुजीत चौरसिया आदि शामिल थे.