मातृभाषा का अधिक प्रयोग करें
डीएवी बरकाकाना में मातृभाषा दिवस मना 24बीएचयू-6-गीत प्रस्तुत करते विद्यार्थी.नयानगर(बरकाकाना). डीएवी बरकाकाना में मंगलवार को मातृभाषा दिवस धूमधाम से मनाया गया़ इसका उदघाटन स्कूल की प्राचार्या उर्मिला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सभी बच्चे अंगरेजी के पीछे भाग रहे हैं़ लोग अपनी मातृभाषा को भूलने लगे हैं़ उन्होंने […]
डीएवी बरकाकाना में मातृभाषा दिवस मना 24बीएचयू-6-गीत प्रस्तुत करते विद्यार्थी.नयानगर(बरकाकाना). डीएवी बरकाकाना में मंगलवार को मातृभाषा दिवस धूमधाम से मनाया गया़ इसका उदघाटन स्कूल की प्राचार्या उर्मिला सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सभी बच्चे अंगरेजी के पीछे भाग रहे हैं़ लोग अपनी मातृभाषा को भूलने लगे हैं़ उन्होंने सभी से अपनी मातृभाषा का प्रयोग करने की सलाह दी़ इसके बाद स्कूल के चार सदनों के बच्चों द्वारा भारतीय सभ्यता की झलक झांकी के रूप में प्रदर्शित की गयी. बच्चों ने काश्मीरी, मराठी, ओडि़या, बंगाली, उर्दू, नागपुरी, भोजपुरी आदि भाषाओं के गीत व नृत्य प्रस्तुत किये.