आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से परिजनों में रोषरामगढ़. रामगढ़ दुसाध मुहल्ला से लापता पूजा की खोज में परिजन दर-दर की खाक छान रहे हैं. उसे गायब हुए 40 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पूजा की बरामदगी के लिए परिजन पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों के पास कई बार गुहार लगा चुके हैं. इस संबंध में रामगढ़ थाना में 14 जनवरी को आवेदन भी दिया गया है. पूजा के पिता वैद्यनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक, आइजी, उपायुक्त, एसपी व एसडीओ सभी को आवेदन देकर पुत्री की खोज की गुहार लगा चुके हैं. परिजनों का यह भी कहना है कि प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद बनाया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उनलोगों द्वारा केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है. क्या है मामलारामगढ़ थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 14 जनवरी की संध्या चार बजे वैद्यनाथ प्रसाद सोनी की 16 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों द्वारा पूजा के अपहरण की आशंका जताते हुए रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में गोलपार के ही पिंटू मोदी, अनुज मोदी व सिंटू मोदी पर अपहरण का सीधा आरोप लगाया गया था.
BREAKING NEWS
40 दिन बाद भी नहीं मिला नाबालिग का सुराग
आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से परिजनों में रोषरामगढ़. रामगढ़ दुसाध मुहल्ला से लापता पूजा की खोज में परिजन दर-दर की खाक छान रहे हैं. उसे गायब हुए 40 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पूजा की बरामदगी के लिए परिजन पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement