असामाजिक तत्वों ने जंगल में लगायी आग
24बीएचयू-9-जंगल में लगायी गयी आग.उरीमारी. सयाल परियोजना क्षेत्र के 10 नंबर खदान व सौंदा बस्ती मुख्य मार्ग के बगल में स्थित जंगलों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है. इसके कारण पेड़ों को नुकसान हुआ है. सीसीएल द्वारा पर्यावरण संतुलन के तहत यहां पर पेड़ लगाया था. बताया गया कि दो दिन पूर्व असामाजिक […]
24बीएचयू-9-जंगल में लगायी गयी आग.उरीमारी. सयाल परियोजना क्षेत्र के 10 नंबर खदान व सौंदा बस्ती मुख्य मार्ग के बगल में स्थित जंगलों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है. इसके कारण पेड़ों को नुकसान हुआ है. सीसीएल द्वारा पर्यावरण संतुलन के तहत यहां पर पेड़ लगाया था. बताया गया कि दो दिन पूर्व असामाजिक तत्वों ने सरैया टोला छोर की ओर आग लगा दिया था. ग्रामीणों ने आग लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि प्रत्येक वर्ष जंगल में आग लगा दी जा रही है.