चेंबर के एक गुट ने खरीदा नामांकन पत्र
फोटो फाइल 24 आर-आई-नामांकन पत्र लेने से पूर्व पूजा करते चेंबर के लोग. रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में नामांकन के लिए एक गुट ने मंगलवार को माता वैष्णौ देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर नामांकन फॉर्म खरीदा. इस गुट में मनजी सिंह, अमित सिन्हा, जितेंद्र प्रसाद, जेके शर्मा, एचएन सौंधी, नंदकिशोर गुप्ता, संजीव […]
फोटो फाइल 24 आर-आई-नामांकन पत्र लेने से पूर्व पूजा करते चेंबर के लोग. रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में नामांकन के लिए एक गुट ने मंगलवार को माता वैष्णौ देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर नामांकन फॉर्म खरीदा. इस गुट में मनजी सिंह, अमित सिन्हा, जितेंद्र प्रसाद, जेके शर्मा, एचएन सौंधी, नंदकिशोर गुप्ता, संजीव सिंह संजु, संतोष तिवारी, अरुण रॉय, विजय अग्रवाल, रवि श्ंाकर आदि शामिल हैं.