एनटीपीसी को सौंपने का निर्णय सही नहीं

समाचार का फोटो फाइल 24पीटीआर में सभा में शामिल आजसू नेता रोशनलाल चौधरी व अन्यपीटीपीएस बचाओ संघर्ष समिति ने आम सभा की 27 को मशाल जुलूस निकाला जायेगापतरातू.पीटीपीएस बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में मंगलवार को पीटीपीएस गेट के समक्ष आम सभा का आयोजन किया गया. सभा में मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

समाचार का फोटो फाइल 24पीटीआर में सभा में शामिल आजसू नेता रोशनलाल चौधरी व अन्यपीटीपीएस बचाओ संघर्ष समिति ने आम सभा की 27 को मशाल जुलूस निकाला जायेगापतरातू.पीटीपीएस बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में मंगलवार को पीटीपीएस गेट के समक्ष आम सभा का आयोजन किया गया. सभा में मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी उपस्थित थे. श्री चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों में देने का निर्णय न्याय संगत नहीं है. पीटीपीएस झारखंड का धरोहर है. इसे बचाने के लिए समिति द्वारा आंदोलन तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीटीपीएस को बचाने के लिए हर संघर्ष किया जायेगा. समिति द्वारा विरोध में 27 फरवरी को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. निर्णय लिया गया कि समस्याओं को लेकर मंत्री व विधायक समेत विपक्ष के नेताओं को ज्ञापन सौंपा जायेगा. अगर सरकार नीति संगत निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर भुवनेश्वर महतो, शैलेंद्र सिंह, चंदन कुमार, ब्रजेंद्र यादव, राहुल कुमार, जयप्रकाश सिंह, राजू कुमार, सुरेश साव, नागेंद्र सिंह, विगन महली, कैलाश चंद्र पटेल, सर्वेश सिंह, इरशाद अंसारी, विनोद कुमार, दिलीप पांडे, दिलीप प्रसाद, राकेश शर्मा, राकेश दुबे, मोहित कुमार, अशोक झा, गोपाल महतो, संजय सिंह, दीपू जी, सत्यम पांडेय, संदीप मिश्रा, संजय ठाकुर, सतीश, धनंजय कुमार, अनिल कुमार, उमेश कुमार, अरुण झा, संतोष सिंह, प्रकाश साव, विजय साव, बीएन राय, प्रेम राय, राम प्रवेश पंडित, कश्मीरा सिंह, रामानुज पंडित, दिलीप कुमार, शिव चौधरी, विनोद कुमार सिन्हा, धनराज महतो, दिनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version