सुरक्षाकर्मियों ने तीन टन कोयला बरामद किया

गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार अहले सुबह रैलीगढ़ा एमपीआइ से लगभग तीन टन कोयला बरामद किया. बरामद किये गये कोयले को डिपो में रख दिया गया है. रैलीगढ़ा के सुरक्षा निरीक्षक बीडी राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एमपीआइ में कुछ लोग एक जगह काफी मात्रा में कोयला एकत्रित करके रखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:03 PM

गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार अहले सुबह रैलीगढ़ा एमपीआइ से लगभग तीन टन कोयला बरामद किया. बरामद किये गये कोयले को डिपो में रख दिया गया है. रैलीगढ़ा के सुरक्षा निरीक्षक बीडी राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एमपीआइ में कुछ लोग एक जगह काफी मात्रा में कोयला एकत्रित करके रखे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर उक्त स्थल से कोयला बरामद किया गया. इस मौके पर सुरक्षाकर्मी उदय सिंह, राजकुमार चौधरी, गांधी बावरी आदि उपस्थित थे.