पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु, आज नगर भ्रमण

25बीएचयू-2-पूजा के लिए जुटे श्रद्धालु, 3-यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते लोग. भुरकुंडा.रिवर साइड बुध बाजार में चल रहे श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन मां काली का पट खोला गया. बनारस के आचार्य डॉ अजय हरि शुक्ल ने अनुष्ठान संपन्न कराया. पूजा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. प्रसाद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:03 PM

25बीएचयू-2-पूजा के लिए जुटे श्रद्धालु, 3-यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते लोग. भुरकुंडा.रिवर साइड बुध बाजार में चल रहे श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन मां काली का पट खोला गया. बनारस के आचार्य डॉ अजय हरि शुक्ल ने अनुष्ठान संपन्न कराया. पूजा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. प्रसाद का वितरण किया गया. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जायेगा. 27 फरवरी को देवी की प्राण प्रतिष्ठा समापन के बाद भंडारा का आयोजन होगा. इधर, यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. रात को भागवत कथा सुनने लोग जुटे रहे हैं. मंगलवार को कथा समापन के बाद जागरण का आयोजन किया गया. झांकी भी प्रदर्शित की गयी. पूजा में सुधीर कुमार, जितेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, हरि कुमार, नरेश राय, मनीष दास, अखिलेश सिंह, संजय सिंह, अमित सिंह, संजय रवि, जयराम दुबे, मन्नु दास, वरुण कुमार, अन्नु शर्मा, राजू मल्होत्रा, छोटू सिंह, राकेश दास, रोहित कुमार, राजेश सिंह, दीपक सिंह, प्रेम कुमार, रोहित, सोनू झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version