छात्रों ने चालक की पिटाई की
चितरपुर.रामगढ़-बोकारो मार्ग के लारी के समीप टैंकर चालक की छात्रों ने पिटाई कर दी. इस बीच टैंकर चालक किसी तरह वाहन लेकर भाग गया. इस बीच छात्रों ने पीछा कर टैंकर को पकड़ा. सड़क में ही वाहन छोड़ कर चालक भाग गया. इसके कारण यहां लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम हो गया. पुलिस के […]
चितरपुर.रामगढ़-बोकारो मार्ग के लारी के समीप टैंकर चालक की छात्रों ने पिटाई कर दी. इस बीच टैंकर चालक किसी तरह वाहन लेकर भाग गया. इस बीच छात्रों ने पीछा कर टैंकर को पकड़ा. सड़क में ही वाहन छोड़ कर चालक भाग गया. इसके कारण यहां लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम हो गया. पुलिस के पहुंचने के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी के अनुसार, छात्र परीक्षा देकर केबी उच्च विद्यालय, लारी से निकल रहे थे. इसी बीच वे लोग टैंकर से बाल-बाल बच गये. इसके कारण छात्रों ने टैंकर चालक की पिटाई कर दी.