शबरी जयंती को लेकर जनसंपर्क किया
भदानीनगर. माता शबरी जयंती समारोह को लेकर अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर भुइंया के नेतृत्व में पतरातू बाजार, शाह कॉलोनी, टेरपा, कटिया, तालाटांड़, भुरकुंडा, चैनगड़ा, रिवर साइड आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से कहा गया कि 28 फरवरी को अरगड्डा सीसीएल सामुदायिक भवन में […]
भदानीनगर. माता शबरी जयंती समारोह को लेकर अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर भुइंया के नेतृत्व में पतरातू बाजार, शाह कॉलोनी, टेरपा, कटिया, तालाटांड़, भुरकुंडा, चैनगड़ा, रिवर साइड आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से कहा गया कि 28 फरवरी को अरगड्डा सीसीएल सामुदायिक भवन में माता शबरी की जयंती मनायी जायेगी. मुख्य अतिथि पूर्व झारखंड मंत्री सह समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां सहित प्रभात भुइयां होंगे. जनसंपर्क में सिद्धू, मिट्ठू, जगदीश, नरेश, रोशन, किशोर, राम प्रसाद, विनोद, बुधन, राम कैलाश आदि शामिल थे.