डीआरएम ने डीजल शेड का दौरा किया

समाचार का फोटो फाइल 25पीटीआर-ए में दौरा करते डीआरएमपतरातू.धनबाद मंडल के डीआरएम बीबी सिंह ने पतरातू डीजल शेड का दौरा किया. उन्होंने तीन मार्च को प्रस्तावित जीएम के दौरे को लेकर डीजल शेड का निरीक्षण किया. इस क्रम में ट्रेनिंग स्कूल, प्लेटफॉर्म, डीजल शेड आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:03 PM

समाचार का फोटो फाइल 25पीटीआर-ए में दौरा करते डीआरएमपतरातू.धनबाद मंडल के डीआरएम बीबी सिंह ने पतरातू डीजल शेड का दौरा किया. उन्होंने तीन मार्च को प्रस्तावित जीएम के दौरे को लेकर डीजल शेड का निरीक्षण किया. इस क्रम में ट्रेनिंग स्कूल, प्लेटफॉर्म, डीजल शेड आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये. मौके पर सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, सीनियर डीओएन वेद प्रकाश, सीनियर डीएम कॉ-ऑर्डिनेशन ए कुमार, सीनियर डीएम पावर केएन सिंह यादव समेत स्थानीय पदाधिकारियों में सीनियर डीएमइ एमएम पंडित, यूके सिंह, पंकज कुमार, आरएस उपाध्याय, एके आर्य, दारोगा उपाध्याय, आरएन तिवारी, केके सेन चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, आरके सिंह, कपिल रजक, एम टोपो, अजीत मंडल, आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version