मांगें नहीं मानने पर होगा आंदोलन
कुजू.युवा अधिकार मंच, ओरला द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय, कुजू में धरना -प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा ने की व संचालन सचिव कालेश्वर नायक ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में कई बार मंच द्वारा प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है, लेकिन कोई […]
कुजू.युवा अधिकार मंच, ओरला द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय, कुजू में धरना -प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा ने की व संचालन सचिव कालेश्वर नायक ने किया.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में कई बार मंच द्वारा प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई.
समस्याओं का समाधान नहीं होने पर मंच द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम के बाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने प्रबंधन को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. धरना -प्रदर्शन में ओरला उप मुखिया ज्योतिंद्र प्रसाद साहू, शंकर प्रसाद, विक्रम विकास पूर्वे, नरेश करमाली, कमलराज, सुरेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, तोपा मुखिया महादेव रविदास, तुलसी मुंडा, महादेव रविदास, रंजीत सिंह, विनोद प्रसाद, रंजीत महतो, दुखी महतो, नंदू मुंडा, बालेश्वर नायक, राजू प्रसाद, दीपक कुमार, ज्वाला भुइयां, धनेश्वर नायक, दिनेश बेदिया सहित आदि शामिल थे.