100 लीटर केरोसिन जब्त किया
गिद्दी(हजारीबाग).नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) ने रिकवा गांव क्षेत्र में बुधवार शाम एक व्यक्ति को 100 लीटर केरोसिन के साथ पकड़ा है. नक्सली संगठन टीएसपीसी ने कहा कि गुरुवार को जनअदालत लगायी जायेगी. नक्सली संगठन टीएसपीसी गिरिडीह जोन के सदस्यों ने बड़कागांव हरली के टिकेश्वर महतो को 100 लीटर केरोसिन के साथ पकड़ा […]
गिद्दी(हजारीबाग).नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) ने रिकवा गांव क्षेत्र में बुधवार शाम एक व्यक्ति को 100 लीटर केरोसिन के साथ पकड़ा है. नक्सली संगठन टीएसपीसी ने कहा कि गुरुवार को जनअदालत लगायी जायेगी. नक्सली संगठन टीएसपीसी गिरिडीह जोन के सदस्यों ने बड़कागांव हरली के टिकेश्वर महतो को 100 लीटर केरोसिन के साथ पकड़ा है. टिकेश्वर महतो ने नक्सली संगठन को बताया है कि वह हर माह डीलर वासुदेव महतो के दुकान से केरोसिन ले जाते हैं. नक्सली संगठन के सदस्यों ने कहा कि केरोसिन आम जनता के लिए आता है, लेकिन डीलर कालाबाजारी करते हैं. नक्सली संगठन के सदस्यों ने कहा कि केरोसिन को जब्त कर लिया है. जन अदालत में डीलर व टिकेश्वर महतो को बुलाया जायेगा.