कार्य संस्कृति में सुधार लायें : कमलेश
खान सुरक्षा को लेकर जीएम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता फोटो फाइल संख्या 3 कुजू डी : बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य. कुजू.सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में मंगलवार को त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से डीजीएमएस, प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे. मुख्य […]
खान सुरक्षा को लेकर जीएम कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता फोटो फाइल संख्या 3 कुजू डी : बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य. कुजू.सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में मंगलवार को त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से डीजीएमएस, प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे. मुख्य अतिथि रांची के डीएमएस कमलेश शर्मा ने कार्य संस्कृति में सुधार लाने की बात कही. कुजू के महाप्रबंधक एमके मिश्रा ने सुरक्षा संबंधी उपायों की चर्चा करते हुए इसमें सुधार का आ ान किया. यूनियन प्रतिनिधियों ने कार्य स्थल पर प्रकाश, धूल निस्तारण, पेयजल आदि की व्यवस्था करने की बात कही. बैठक में डीडीएमएस देव कुमार, प्रकाश कुमार, पी दामोदर, एके यादव, मुख्यालय रांची जीएम एसएंडआर पीके ब्रांबे, वरीय प्रबंधक मनीष मोहन, यूनियन प्रतिनिधि उकन प्रसाद, ज्ञानी महेंद्र सिंह, महालाल मांझी, एसके ओझा, एएसओ राजीव शरण, धनेश्वर मांझी, इनाम मियां आदि उपस्थित थे.