लीड) फ्लैग-भाजपा कार्यकर्ता चमन महतो हत्याकांड का खुलासा
हेडिंग- पारा शिक्षक गिरफ्तार पुरानी दुशमनी की वजह से हुई थी हत्या एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी फोटो फाइल 3आर- पकड़े गये उग्रवादियों व उदय महतो के साथ एसपी व पुलिस बल.रामगढ़. चैनपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता चमन महतो की हत्या के मामले का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने किया. उक्त जानकारी रामगढ़ के एसपी डॉ […]
हेडिंग- पारा शिक्षक गिरफ्तार पुरानी दुशमनी की वजह से हुई थी हत्या एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी फोटो फाइल 3आर- पकड़े गये उग्रवादियों व उदय महतो के साथ एसपी व पुलिस बल.रामगढ़. चैनपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता चमन महतो की हत्या के मामले का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने किया. उक्त जानकारी रामगढ़ के एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने पत्रकार सम्मेलन में दी. एसपी ने बताया कि चमन महतो 28 फरवरी को दिन के तीन बजे घर से निकला था. वह रात में भी घर लौट कर नहीं आया. एक मार्च को उसका शव डुमरया टांड़ में मिला. उसके सिर को पत्थर से कूच दिया गया था. एसपी ने बताया कि चमन की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण खपिया ग्राम निवासी पारा शिक्षक उदय महतो व उसके साथियों ने पति की हत्या की है. अनुसंधान के दौरान पारा शिक्षक उदय महतो को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उदय महतो ने अपना अपराध कबूल किया. पहले भी जेल जा चुका है उदय महतो : पारा शिक्षक उदय महतो इससे पूर्व भी जेल जा चुका है. उसने बताया कि चमन महतो उससे पैसा उधार में लिया था. उसके जेल चले जाने के बाद उसने उसका पैसा नहीं लौटाया. इन दिनों चमन महतो ठेकेदारी में अच्छी कमाई की. यह उदय महतो को अच्छा नहीं लग रहा था. उदय महतो ने बताया कि पत्थर से कूच कर उसने व उसके तीन-चार साथियों ने चमन महतो की हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि शीघ्र ही अन्य दोषियों को भी पकड़ लिया जायेगा.