रांची रोड व बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज चौड़ीकरण हो
रामगढ़ सिटीजन फोरम ने डीसी से मुलाकात की फोटो फाइल 3आर-ए-उपायुक्त को बुके दे कर स्वागत करते फोरम के सदस्य.रामगढ़. रामगढ़ सिटीजन फोरम के अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल के नेतृत्व में फोरम के सदस्यों का दल रामगढ़ के नव पदस्थापित उपायुक्त ए दोड्डे से मिला. फोरम की ओर से बुके प्रदान कर उपायुक्त का स्वागत […]
रामगढ़ सिटीजन फोरम ने डीसी से मुलाकात की फोटो फाइल 3आर-ए-उपायुक्त को बुके दे कर स्वागत करते फोरम के सदस्य.रामगढ़. रामगढ़ सिटीजन फोरम के अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल के नेतृत्व में फोरम के सदस्यों का दल रामगढ़ के नव पदस्थापित उपायुक्त ए दोड्डे से मिला. फोरम की ओर से बुके प्रदान कर उपायुक्त का स्वागत किया गया. फोरम ने यातायात की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया. रांची रोड व बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज के चौड़ीकरण की दिशा में कार्य करने की मांग की. उपायुक्त ने फोरम के प्रतिनिधिमंडल को 31 मार्च के बाद रामगढ़ के प्रमुख सामाजिक संगठनों के साथ बैठ कर समस्याओं पर विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया. उपायुक्त से मिलनेवालों में सुरेश पी अग्रवाल, डॉ के चंद्रा, उर्मिला सिंह, डीपी सिंह, रमन मेहरा, प्रभात कुमार अग्रवाल, इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, तारकेश्वर नाथ सिन्हा आदि शामिल थे.