31 मार्च तक सदस्यता अभियान पूरा करें
फोटो 3गिद्दी5-बैठक में उपस्थित भाजपा के लोग गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा की बैठक मंगलवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड सदस्यता प्रभारी पुरुषोत्तम पांडेय ने की. बैठक में जिला सदस्यता प्रभारी विपिन कुमार सिन्हा ने डाड़ी प्रखंड में सदस्यता अभियान पर बल देने की बात कही. उन्होंने कहा कि डाड़ी प्रखंड में 10 हजार […]
फोटो 3गिद्दी5-बैठक में उपस्थित भाजपा के लोग गिद्दी(हजारीबाग).भाजपा की बैठक मंगलवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड सदस्यता प्रभारी पुरुषोत्तम पांडेय ने की. बैठक में जिला सदस्यता प्रभारी विपिन कुमार सिन्हा ने डाड़ी प्रखंड में सदस्यता अभियान पर बल देने की बात कही. उन्होंने कहा कि डाड़ी प्रखंड में 10 हजार लोगों को सदस्य बनाना है, लेकिन अभी तक चार हजार सदस्य ही बन पाये हैं. उन्होंने 31 मार्च तक इस कार्य को पूरा करने का आह्वान किया. बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. बताया गया कि डाड़ी प्रखंड को गिद्दी, बलसगरा व डाड़ी जोन में बांटा गया है. बैठक में भाजपा कार्यकर्ता चमन महतो की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया. भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडेय ने बताया कि हजारीबाग सांसद जल्द ही मृतक चमन महतो के परिजनों से मिलेंगे. घटना की पूरी जानकारी झारखंड के मुख्यमंत्री को दी गयी है. बैठक में टुनू गोप, करुण सिंह, गणेश साहू, धर्मेंद्र सिंह, मुन्ना त्रिपाठी, गिरजा सिंह, नंदकिशोर महतो, दीपक झा, बिरेंद्र श्रीवास्तव उर्फ चिंटू लाला, देवेंद्र राम, छोटे मांझी, मो रफीक, प्रकाश महतो, रामविलास महतो, रतन, अनिल, खेमलाल यादव, टिकेश्वर महतो, वरुण पांडेय, वासुदेव महतो आदि उपस्थित थे.