206 छात्रों के बीच छात्रवृत्ति मिली
फोटो फाइल : 3 चितरपुर सी छात्रवृत्ति राशि देते अतिथिगोला. गोला प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समाजसेवी अखिलेश्वर महथा ने कक्षा प्रथम से छह वर्ग तक के 206 छात्र – छात्राओं के बीच एक लाख 34 हजार रुपये का वितरण किया. उन्होंने छात्रों […]
फोटो फाइल : 3 चितरपुर सी छात्रवृत्ति राशि देते अतिथिगोला. गोला प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समाजसेवी अखिलेश्वर महथा ने कक्षा प्रथम से छह वर्ग तक के 206 छात्र – छात्राओं के बीच एक लाख 34 हजार रुपये का वितरण किया. उन्होंने छात्रों को इस राशि का उपयोग पठन -पाठन में करने की बात कही. मौके पर प्रधानाध्यापक राम बल्लभ विश्वकर्मा, नारायण राम, देवेंद्र कुमार, विजय कुमार, मुरलीधर महतो, भुनेश्वर महथा, बद्री महथा आदि मौजूद थे.