सड़क दुर्घटना में दो घायल
गोला.रामगढ़-बोकारो मार्ग के चक्रवाली के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, जामसिंघ निवासी विक्रम महतो व एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल से कसमार जा रहे थे. इस क्रम में हाइवा (जेएच10एसी – 5245) की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये. विक्रम महतो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज […]
गोला.रामगढ़-बोकारो मार्ग के चक्रवाली के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, जामसिंघ निवासी विक्रम महतो व एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल से कसमार जा रहे थे. इस क्रम में हाइवा (जेएच10एसी – 5245) की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये. विक्रम महतो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.