मजदूरों ने अधिकारियों को प्लांट में जाने से रोका

रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएलएफ पावर प्लांट में ठेका मजदूरों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान कामगारों ने गेट के अंदर जा रहे अधिकारियों को रोक दिया. कहा कि उप श्रमायुक्त के आदेश का यहां पालन नहीं किया जा रहा है. उप श्रमायुक्त ने लगभग 250 मजदूरों को काम में वापस रखने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएलएफ पावर प्लांट में ठेका मजदूरों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान कामगारों ने गेट के अंदर जा रहे अधिकारियों को रोक दिया.

कहा कि उप श्रमायुक्त के आदेश का यहां पालन नहीं किया जा रहा है. उप श्रमायुक्त ने लगभग 250 मजदूरों को काम में वापस रखने का निर्देश दिया. विरोध -प्रदर्शन के बाद प्रबंधन ने मजदूरों के साथ वार्ता की. इसमें मजदूरों को उप श्रमायुक्त के आदेश का पालन करने का आश्वासन दिया गया.

इसके बाद मजदूर गेट से हट गये. मौके पर महेंद्र महतो, मो अली, श्रीराम करमाली, नागेश्वर महतो, बरतू महतो, राजेंद्र मुंडा, निर्मल मुंडा, मूर्ति राम करमाली आदि शामिल थे. उधर नौ मार्च को इस मामले को लेकर डीएलसी कार्यालय, हजारीबाग में त्रिपक्षीय वार्ता की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version