निराशाजनक है एसपी कार्यालय की स्थिति
आइजी व डीआइजी ने समस्याओं की ली जानकारी रामगढ़ एसपी से मुलाकात कीफोटो फाइल 3आर-एफ-एसपी कार्यालय में आइजी, डीआइजी व एसपी.रामगढ़. बोकारो प्रक्षेत्र की क्षेत्रीय आइजी तदाशा मिश्रा व उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के डीआइजी उपेंद्र कुमार सिंह ने रामगढ़ एसपी कार्यालय का दौरा किया. आइजी तदाशा मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि नये एसपी कार्यालय […]
आइजी व डीआइजी ने समस्याओं की ली जानकारी रामगढ़ एसपी से मुलाकात कीफोटो फाइल 3आर-एफ-एसपी कार्यालय में आइजी, डीआइजी व एसपी.रामगढ़. बोकारो प्रक्षेत्र की क्षेत्रीय आइजी तदाशा मिश्रा व उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के डीआइजी उपेंद्र कुमार सिंह ने रामगढ़ एसपी कार्यालय का दौरा किया. आइजी तदाशा मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि नये एसपी कार्यालय की स्थिति निराशाजनक है. जिला में नये डीसी आये हैं. उम्मीद है कि वे इस महत्वपूर्ण इकाई को दुरुस्त करेंगे. उन्होंने कहा कि एसपी डॉ एम तमिल वाणन मेहनती हैं. वे समस्याओं का बेहतर समाधान कर सकते हैं. उनलोगों ने एसपी डॉ एम तमिल वाणन से जिला में अपराध व अन्य समस्याओं की जानकारी ली. एसडीपीओ अशोक कुमार, डीएसपी मंजरूल होदा, प्रशिक्षु डीएसपी अरविंद कुमार व इंस्पेक्टर से भी कई जानकारी ली. इससे पूर्व एसपी कार्यालय आने पर आइजी व डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.