दूसरों को जीवन देता है रक्तदान : विमल
वेलफेयर गु्रप ऑफ कंपनी का स्थापना दिवस मना फोटो 3बीएचयू3-रक्तदान करते लोग भुरकुंडा.वेलफेयर गु्रप ऑफ कंपनी व वेलफेयर चेरी ट्रस्ट भुरकुंडा शाखा का 16वां स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन पटेलनगर स्थित शाखा कार्यालय में किया गया. इसका उदघाटन भुरकुंडा थाना प्रभारी विमलप्रकाश तिर्की ने किया. मौके पर श्री तिर्की ने कहा […]
वेलफेयर गु्रप ऑफ कंपनी का स्थापना दिवस मना फोटो 3बीएचयू3-रक्तदान करते लोग भुरकुंडा.वेलफेयर गु्रप ऑफ कंपनी व वेलफेयर चेरी ट्रस्ट भुरकुंडा शाखा का 16वां स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन पटेलनगर स्थित शाखा कार्यालय में किया गया. इसका उदघाटन भुरकुंडा थाना प्रभारी विमलप्रकाश तिर्की ने किया. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि रक्तदान दूसरों को जीवन देता है. मनुष्यों को जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. शाखा प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि वेलफेयर गु्रप कंपनी के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें 106 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर नगरमल मोदी सेवा संस्था रांची के चिकित्सक उपस्थित थे. इस अवसर पर सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह, गोविंद बेदिया, विनोद सिंह, मनीभूषण प्रसाद, मनीषा सिंह, रामवृक्ष पासवान, संतोष यादव, राजू मल्होत्रा, अनोद ठाकुर, प्रेम बेदिया, अनुज पांडेय, कालीदास बेदिया, सपन ठाकुर आदि उपस्थित थे.