महिलाएं रोजगार के लिए करेंगी आंदोलन
भुरकुंडा.रैयत विस्थापित महिला संघर्ष मोरचा की बैठक बलकुदरा में मोरचा की अध्यक्ष सरस्वती देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. सरस्वती देवी ने कहा कि भुरकुंडा कोलियरी के अंतर्गत बलकुदरा में आउट सोर्सिंग से उत्पादन कार्य किये जा रहे हैं. इसमें बलकुदरा क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार दी […]
भुरकुंडा.रैयत विस्थापित महिला संघर्ष मोरचा की बैठक बलकुदरा में मोरचा की अध्यक्ष सरस्वती देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. सरस्वती देवी ने कहा कि भुरकुंडा कोलियरी के अंतर्गत बलकुदरा में आउट सोर्सिंग से उत्पादन कार्य किये जा रहे हैं. इसमें बलकुदरा क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार दी जाये.
बैठक में मुख्यमंत्री सहित बरका-सयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा जायेगा. बैठक में लालमुनी देवी, मानो देवी, फुलेश्वरी देवी, राखी देवी, ललिता देवी, पूनम देवी, मालती देवी, तेतरी देवी, लक्ष्मी देवी, सुधन देवी, विलासो देवी, कविता देवी, रूबी देवी, सुनीता देवी, देवंती देवी, मुनी देवी, सुमन देवी, बालकुमारी, पुष्पा देवी, प्रीति देवी, संध्या देवी, रीना देवी, सुनैना देवी, रूपमनी देवी आदि उपस्थित थे.