पीटीपीएस मुख्य गेट के समक्ष धरना

फोटो फाइल 3पीटीआर-जे में धरना पर बैठे लोगपतरातू. पीटीपीएस के कर्मचारियों, पदाधिकारियों, ठेका श्रमिकों व अनुबंध कर्मियों द्वारा प्लांट मुख्य गेट के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना के माध्यम से पीटीपीएस का स्वामित्व व प्रबंध झारखंड ऊर्जा विकास निगम के अधीन ही रखने की मांग की गयी. धरना का समर्थन क्षेत्र के समाजसेवी, जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल 3पीटीआर-जे में धरना पर बैठे लोगपतरातू. पीटीपीएस के कर्मचारियों, पदाधिकारियों, ठेका श्रमिकों व अनुबंध कर्मियों द्वारा प्लांट मुख्य गेट के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना के माध्यम से पीटीपीएस का स्वामित्व व प्रबंध झारखंड ऊर्जा विकास निगम के अधीन ही रखने की मांग की गयी. धरना का समर्थन क्षेत्र के समाजसेवी, जन प्रतिनिधि व पंचायत मुखिया ने भी किया. वक्ताओं ने कहा कि कर्मियों, ठेका श्रमिकों, अनुबंध कर्मियों, व्यवसायियों, संवेदकों, असंगठित श्रमिकों, विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के बिना पीटीपीएस का स्वामित्व एनटीपीसी को हस्तांतरित करना बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पीटीपीएस को औने-पौने दामों पर बेचने की चर्चा से सरकार की मंशा भी घेरे में है. मौके पर संयोजक निरंजन लाल, कौशलेंद्र सिंह, राजनाथ सिंह, बिरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया किशोर महतो, दिलीप सिंह, नगीना देवी, रामेश्वर गोप, सुजीत पटेल, वारिस खान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version