दुर्घटना में दो युवक घायल
मांडू.मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 माइल स्थित एनएच33 पर सड़क दुर्घटना में यात्री बस में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. एनएचएआइ विभाग के एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू लाया गया. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया. यह घटना बुधवार सुबह की […]
मांडू.मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 माइल स्थित एनएच33 पर सड़क दुर्घटना में यात्री बस में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. एनएचएआइ विभाग के एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू लाया गया. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया. यह घटना बुधवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार, महारानी नामक यात्री बस (बीआर2एच/4351) टाटा से जहानाबाद जा रही थी. इस दौरान 15 माइल स्थित एनएच33 पर पूर्व से ब्रेक डाउन खड़े ट्रक (बीआर01जीए/9051) से टक्कर हो गयी. इससे बस में सवार राकेश कुमार (25) लरसा (जहानाबाद) और राजू कुमार (28) हथिमा (गया) गंभीर रूप से घायल हो गये.