कल्याणी महिला संघ का अधिवेशन 10 को
फोटो फाइल : 4 चितरपुर सी बैठक में शामिल महिलाएंगोला.गोला स्थित आकाश होटल में बुधवार को कल्याणी महिला संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुनीता देवी ने की. बैठक में संघ का आठवां महाधिवेशन दस मार्च को गोला एसएस हाई स्कूल मैदान में करने का निर्णय लिया गया. इसमें 41 गांव के स्वयं सहायता समूहों […]
फोटो फाइल : 4 चितरपुर सी बैठक में शामिल महिलाएंगोला.गोला स्थित आकाश होटल में बुधवार को कल्याणी महिला संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुनीता देवी ने की. बैठक में संघ का आठवां महाधिवेशन दस मार्च को गोला एसएस हाई स्कूल मैदान में करने का निर्णय लिया गया. इसमें 41 गांव के स्वयं सहायता समूहों के सदस्य भाग लेंगे. मौके पर सचिव जूही देवी, कोषाध्यक्ष सविता देवी, सुशीला देवी, उर्मिला देवी, उषा देवी, मंजू देवी, हेमंती देवी, बिगलाल ठाकुर आदि मौजूद थे.