गले मिल कर दी होली की बधाई
फोटो 4बीएचयू6-एक -दूसरे को अबीर लगाते लोग भदानीनगर.पटेल नगर भुरकुंडा स्थित करमाली टोला में बुधवार को आदिवासी, करमाली, लोहरा समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन विक्रम करमाली की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर लोगों ने एक -दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली बधाई दी. लोगों से एक -दूसरे से गली भी मिले. […]
फोटो 4बीएचयू6-एक -दूसरे को अबीर लगाते लोग भदानीनगर.पटेल नगर भुरकुंडा स्थित करमाली टोला में बुधवार को आदिवासी, करमाली, लोहरा समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन विक्रम करमाली की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर लोगों ने एक -दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली बधाई दी. लोगों से एक -दूसरे से गली भी मिले. मौके पर शिवप्रसाद करमाली, संतोष राम, नरेश राम, रमेश करमाली, बैजू करमाली, राजकुमार करमाली, सुनील करमाली, गोविंद करमाली, वीरमोहन, संजय, सतीश, रीना करमाली, लक्ष्मी करमाली, गीता करमाली उपस्थित थे.