चोरी के चार टेंपो व तीन चोर गिरफ्तार
नयानगर बरकाकाना. बरकाकाना ओपी व रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन टेंपो की चोरी हुई थी. इस मामले का उदभेदन कर लिया गया है. मामले के मास्टर माइंड कोतवाली पंडरा रांची वेदानंद सिंह सहित रांची निवासी गोपी किशन विश्वकर्मा व लकड़ाटाल रांची निवासी गोल महतो को पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर […]
नयानगर बरकाकाना. बरकाकाना ओपी व रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन टेंपो की चोरी हुई थी. इस मामले का उदभेदन कर लिया गया है. मामले के मास्टर माइंड कोतवाली पंडरा रांची वेदानंद सिंह सहित रांची निवासी गोपी किशन विश्वकर्मा व लकड़ाटाल रांची निवासी गोल महतो को पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चार टेंपो भी बरामद किया है. उक्त जानकारी डीएसपी मंजरूल होदा ने बुधवार को बरकाकाना में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि पकड़े गये चोरों के खिलाफ बरकाकाना/पतरातू थाना में मामला दर्ज किया गया है. मौके पर बरकाकाना ओपी प्रभारी विरेंद्र सिंह व पुलिस पदाधिकारी शंभु दास मौजूद थे.