कुजू : ओपी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित लोहागेट 4/6 लेन सड़क पर बुधवार को अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आकर इंडिगो सीएस कार में सवार दो लोग घायल हो गये. उनका इलाज शुभ सेवा सदन कुजू में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इंडिगो सीएस कार (जेएच02टी/7475) से चालक नीरज वर्मा, उसके दोस्त ऋषु सिन्हा व अजय सिंह रांची एयरपोर्ट से हजारीबाग लौट रहे थे.
इसी दौरान लोहागेट के समीप ट्रेलर क्रॉस करने के दौरान उक्त कार में टक्कर मार दी. इसमें कार में सवार दो लोग घायल हो गये.