दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
गोला : गोला-मुरी मार्ग के हारुबेरा के समीप सड़क दुर्घटना में मंगलवार की देर रात गोपेश्वर महतो की मौत हो गयी. दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, उलादका निवासी गोपेश्वर महतो अपनी बहन शीतल कुमारी व सरगडीह निवासी ऋषिकेश महतो को परीक्षा दिला कर घर वापस आ रहा था. इस बीच, हारुबेरा के […]
गोला : गोला-मुरी मार्ग के हारुबेरा के समीप सड़क दुर्घटना में मंगलवार की देर रात गोपेश्वर महतो की मौत हो गयी. दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, उलादका निवासी गोपेश्वर महतो अपनी बहन शीतल कुमारी व सरगडीह निवासी ऋषिकेश महतो को परीक्षा दिला कर घर वापस आ रहा था.
इस बीच, हारुबेरा के समीप खड़े ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. इसमें गोपेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.