भदानीनगर क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनी होली

फोटो 7गिद्दी5-होली खेलते लोगभदानीनगर. भदानीनगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक -दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी. छोटे लोगों ने बडे़ बुर्जुगों के पैर में अबीर रख कर आशीर्वाद लिया. देर शाम तक खान-पान का दौर चलता रहा. क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 3:02 PM

फोटो 7गिद्दी5-होली खेलते लोगभदानीनगर. भदानीनगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने एक -दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी. छोटे लोगों ने बडे़ बुर्जुगों के पैर में अबीर रख कर आशीर्वाद लिया. देर शाम तक खान-पान का दौर चलता रहा. क्षेत्र में विधिव्यवस्था को लेकर विभिन्न इलाकों में भदानीनगर ओपी प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल गश्ती करते देखे गये. विभिन्न इलाकों में मटकाफोड़ का आयोजन किया गया. दूसरी ओर भुरकुंडा कार स्टैंड पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लोगों ने एक -दूसरे को अबीर लगा कर गले मिल कर एक -दूसरों को होली की बधाई दी. इस मौके पर कृष्णा सिंह, हसन अंसारी, लाली, केदार पासवान, बिरेंद्र पंडित, धनीलाल महतो, भोला महतो, ककू मिस्त्री, धर्मेंद्र महतो, नारायण केशरी, प्रदीप, बसंत मेहता, गौतम तिवारी, टिंकू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version