सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

कृषि निदेशक के वाहन ने जोरदार बाइक में टक्कर मारीफोटो फाइल संख्या 7 कुजू ई: कृषि निदेशक का वाहन, 7 कुजू एफ : घायल युवक,मांडू. मांडू डीह स्थित काली मंदिर चौक के निकट एनएच 33 पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 5:02 PM

कृषि निदेशक के वाहन ने जोरदार बाइक में टक्कर मारीफोटो फाइल संख्या 7 कुजू ई: कृषि निदेशक का वाहन, 7 कुजू एफ : घायल युवक,मांडू. मांडू डीह स्थित काली मंदिर चौक के निकट एनएच 33 पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए एनएचएआई विभाग के एंबुलेंस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू ले जाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया. जहां सतीश साव की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. दोनों घायलों का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मांडू डीह निवासी सतीश साव और रंजीत कुमार दोनो बाइक संख्या जेएच02एन/6946 में सवार होकर मांडू डीह से मांडू चटी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से तीव्र गति से कृषि निदेशक रांची अनिल कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ फोर्ड कार संख्या जेएच10एक्स/0505 में सवार होकर रांची से फतेहपुर (गया) अपने घर जाने के क्रम में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मांडू पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में कर थाना परिसर ले गयी.

Next Article

Exit mobile version