अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दर्जनों घायल
रामगढ़. शहर के एनएच-33 व एनएच-23 अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये. इनमें से सदर अस्पताल व सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय नयीसराय में इलाज किया गया. सदर अस्पताल में प्रेमकुमार 19वर्ष(रामगढ़), महताब 26वर्ष(रामगढ़), बिनोद मोदी 30वर्ष(बिजूलिया), मुकेश मंगरिया 25 वर्ष(फकोडीह), जनकार राम 20वर्ष(रांची), बबलु मोदी 22 वर्ष(बिजूलिया), रविंद्र 30 वर्ष(आरा- बिहार) निवासी का […]
रामगढ़. शहर के एनएच-33 व एनएच-23 अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये. इनमें से सदर अस्पताल व सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय नयीसराय में इलाज किया गया. सदर अस्पताल में प्रेमकुमार 19वर्ष(रामगढ़), महताब 26वर्ष(रामगढ़), बिनोद मोदी 30वर्ष(बिजूलिया), मुकेश मंगरिया 25 वर्ष(फकोडीह), जनकार राम 20वर्ष(रांची), बबलु मोदी 22 वर्ष(बिजूलिया), रविंद्र 30 वर्ष(आरा- बिहार) निवासी का इलाज कराया गया है. वहीं सीसीएल नयीसराय अस्पताल में इलाज कराने वालों में हर्ष सिंह 17 वर्ष(इफिको-रांची रोड), राजा कुमार 18 वर्ष (गोलपार), मोती शर्मा 17 वर्ष (पतरातू बस्ती), डब्लू सिंह 28 वर्ष(रांची रोड), राहुल कुमार 25 वर्ष(जवाहरनगर भुरकुंडा), इमरान 28 वर्ष(महुआटोली भुरकुंडा) निवासी शामिल हैं.