रकुआ में सरहुल महोत्सव का आयोजन

फोटो फाइल : 7 चितरपुर जी मंचासीन अतिथि गोला. गोला प्रखंड के रकुआ पंचायत के लिपिया गांव में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि झामुमो के विनोद किस्कू व विशिष्ट अतिथि मुखिया शकुंतला देवी ने फीता काट कर किया. इस दौरान सरना स्थल में पूजा – अर्चना की गयी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:03 PM

फोटो फाइल : 7 चितरपुर जी मंचासीन अतिथि गोला. गोला प्रखंड के रकुआ पंचायत के लिपिया गांव में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि झामुमो के विनोद किस्कू व विशिष्ट अतिथि मुखिया शकुंतला देवी ने फीता काट कर किया. इस दौरान सरना स्थल में पूजा – अर्चना की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. तत्पश्चात ढोल नगाड़े के साथ मांदर के थाप पर लोग थिरके. मौके पर हेमलता देवी, तुलसी मुर्मू, रीतूलाल मुर्मू, रामधन हांसदा, गुरुलाल मुर्मू, राजनीति मरांडी, सुरेश कुमार रजक, बुद्धिनाथ सोरेन, दुर्गा सोरेन, मालो देवी, गीता देवी, अघनी देवी, टिकलाल सोरेन, कालीचरण सोरेन, विजय तुरी, झमन लाल महतो, सलावा देवी, साहेब राम सोरेन सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version