ग्राम पोटमदग्गा में बुढ़वा होली मिलन समारोह का आयोजन
रामगढ़. ग्राम पोटमदग्गा केक दुर्गा मंडप के निकट सिकीदरी विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा बुढ़ुवा होली मिलन समारोह का आयोजन किय गया. मौके पर लोगों को रंग गुलाल लगाये गये तथा शरबत पिलाये गये. समारोह में मुखिया सवेघर पाहन, सराघन महतो, शिबू भगत, चरण केवट, खाडू महतो, नंदन महली, भादो तुरी, फूचन महतो, लखन महतो, घुजू […]
रामगढ़. ग्राम पोटमदग्गा केक दुर्गा मंडप के निकट सिकीदरी विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा बुढ़ुवा होली मिलन समारोह का आयोजन किय गया. मौके पर लोगों को रंग गुलाल लगाये गये तथा शरबत पिलाये गये. समारोह में मुखिया सवेघर पाहन, सराघन महतो, शिबू भगत, चरण केवट, खाडू महतो, नंदन महली, भादो तुरी, फूचन महतो, लखन महतो, घुजू महतो, नागेश्वर महतो समेत अनेक लोग शामिल थे.