..कंटेनर ने बच्चे को कुचला सड़क जाम

फोटो फाइल 7आर-जी-घटना स्थल पर डीएसपी व थाना प्रभारी लोगों को समझाते.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतगर्त सर्विसिंग सेंटर के समीप गुरुवार की रात कंटेनर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक अभिषेक ठाकु र (08)पिता बसंत ठाकु र की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार होली के अवसर पर उक्त स्थल पर सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:02 PM

फोटो फाइल 7आर-जी-घटना स्थल पर डीएसपी व थाना प्रभारी लोगों को समझाते.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना ओपी अंतगर्त सर्विसिंग सेंटर के समीप गुरुवार की रात कंटेनर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक अभिषेक ठाकु र (08)पिता बसंत ठाकु र की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार होली के अवसर पर उक्त स्थल पर सड़क के किनारे फगुआ गीत संगीत का आयोजन किया गया था. जिसमें अभिषेक शामिल होने जा रहा था. इस दौरान सडक पार करने के क्रम में कंटेनर संख्या एनएल01के 2337 ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. इधर घटनास्थल पर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना ओपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह को दी गयी. ओपी पुलिस द्वारा वाहन को पीछा कर पकड़ा गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी मनजरूल होदा व पतरातू सीओ रितेश जयसवाल घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से बात की. इस दौरान सीओ द्वारा दस हजार रुपये नगद बालक के परिजनों को सौंपा. जिसके बाद सड़क जाम हटा दिया गया. शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिये हजारीबाग भेज दिया गया. होली के दिन बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वही बच्चे की मां की हालत घटना के बाद से ही चिंताजनक बनी हुई है. मृतक केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा का छात्र था. शनिवार को केवी भुरकुंडा में बच्चे की मौत को लेकर शोक सभा हुई. इसमें दो मिनट का मौन धारण कर पठन पाटन स्थगीत कर स्कूल की छुट्टी कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version