जन संपर्क अभियान चलाया
फोटो फाइल 7आर-एच-जनसंपर्क अभियान में शामिल राजू चतुर्वेदी विरोधी गुट के उम्मीदवार.रामगढ़. रामगढ़ शहर में शनिवार को राजू चतुर्वेदी के विरोधी गुट ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया. यद्यपि इस गुट ने विजयी होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणा करने की घोषणा की है. लेकिन चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व पूर्व चेंबर […]
फोटो फाइल 7आर-एच-जनसंपर्क अभियान में शामिल राजू चतुर्वेदी विरोधी गुट के उम्मीदवार.रामगढ़. रामगढ़ शहर में शनिवार को राजू चतुर्वेदी के विरोधी गुट ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया. यद्यपि इस गुट ने विजयी होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणा करने की घोषणा की है. लेकिन चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व पूर्व चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद कर रहे थे. इस गुट ने चेंबर में बदलाव व पारदर्शी तरीके से चेंबर संचालन करने के आश्वासन के तहत लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. विरोधी गुट के जनसंपर्क अभियान जितेंद्र प्रसाद, अमित सिन्हा, संजीव सिंह संजू, एचएच सोंधी, जेके शर्मा, मनजी सिंह, संजय अग्रवाल, अरुण कुमार राय, मनोज मंडल, नंदकिशोर प्रसाद उर्फ नंदू गुप्ता, रविंद्र साहू, शंकर लाल अग्रवाल, अधिवक्ता विधान चंद्र सिंह, विजय अग्रवाल, संतोष तिवारी शामिल थे.