सड़क दुर्घटना में तीन घायल
मगनपुर : रामगढ़-बोकारो मार्ग के संधवय घाटी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार चड़गी निवासी कुलदीप महतो बाघाकुदर गोला जा रहा था. इस क्रम में बोलेरो के चपेट में आने से वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति का प्राथमिक इलाज गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद […]
मगनपुर : रामगढ़-बोकारो मार्ग के संधवय घाटी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार चड़गी निवासी कुलदीप महतो बाघाकुदर गोला जा रहा था. इस क्रम में बोलेरो के चपेट में आने से वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति का प्राथमिक इलाज गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद रांची रेफर कर दिया गया.
इसके अलावा मठवाटांड़ के समीप मारंगमरचा गांव के एक युवक बेहोशी हालत में गिरा हुआ था. जिसे मनोज कुमार मिश्र ने अस्पताल पहुंचाया. बाद में इसे रिम्स रेफर किया गया. उधर गोला – मुरी मार्ग के नावाडीह घसियागढ़ा के समीप पुसवाडी निवासी सुरेन रजवार पिकअप वैन की चपेट में आने से घायल हो गया. घायल का गोला के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.