महिलाएं सबला हैं : खुशवानी
भदानीनगर. चिकोर गांव के पंचायत भवन में मुखिया खुशवानी देवी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. मुखिया ने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए कहा कि अब महिला अबला नहीं, सबला है. यही वजह है कि महिलाएं किसी भी मायने में अब पुरुषों से पीछे नहीं रह गयी हैं. मौके पर सेविका तबुही […]
भदानीनगर. चिकोर गांव के पंचायत भवन में मुखिया खुशवानी देवी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. मुखिया ने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए कहा कि अब महिला अबला नहीं, सबला है. यही वजह है कि महिलाएं किसी भी मायने में अब पुरुषों से पीछे नहीं रह गयी हैं. मौके पर सेविका तबुही सुल्तान, शमशुन निशा, रेखा देवी आदि महिलाएं उपस्थित थीं.