22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) शीघ्र पूरी होगी भैरवी जलाशय योजना : चंद्रप्रकाश

हजारों एकड़ भूमि में आयेगी हरियाली रामगढ़ में खुलेगा महिला इंजीनियरिंग कॉलेज गोला, चितरपुर एवं दुलमी प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा फोटो फाइल : 8 चितरपुर ई मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी सुरेंद्र कुमाररजरप्पा. भैरवी जलाशय योजना को पूर्ण कराना हमारी प्राथमिकता होगी. उक्त बातें पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश […]

हजारों एकड़ भूमि में आयेगी हरियाली रामगढ़ में खुलेगा महिला इंजीनियरिंग कॉलेज गोला, चितरपुर एवं दुलमी प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा फोटो फाइल : 8 चितरपुर ई मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी सुरेंद्र कुमाररजरप्पा. भैरवी जलाशय योजना को पूर्ण कराना हमारी प्राथमिकता होगी. उक्त बातें पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि यह योजना इस क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी. इससे 20 हजार हेक्टेयर भूमि में हरियाली आयेगी. इससे गोला, चितरपुर एवं दुलमी प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना को वर्ष 1986 में शुरू किया गया था. अबतक लगभग एक अरब 17 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. बावजूद कई कारणों से यह योजना पूर्ण नहीं हो पायी है. सरकार इसे पूरा करने के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि लगभग एक सौ करोड़ रुपये खर्च कर इस योजना को पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में महिलाओं की उच्च तकनीक की शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निर्माण शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा. दोनों योजनाओं को बजट में पारित किया गया है. विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को एनएच से जोड़ा जायेगा. एनएच 23 मारंगमरचा से रजरप्पा मंदिर पथ कालीकरण के अलावा कई गांवों में कालीकरण कर राजमार्ग से जोड़ने का कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें