रंगकर्मी जितेंद्र के निधन पर शोक

घाटोटांड़.भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) लइयो शाखा की बैठक रविवार को मंजूर भवन में हुई. इसमें वरिष्ठ रंगकर्मी सह इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. लइयो इप्टा के सचिव सह रंगकर्मी राजू राम ने कहा कि रघुवंशी इप्टा के मुख्य स्तंभ थे. उनके महासचिव काल में इप्टा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:02 PM

घाटोटांड़.भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) लइयो शाखा की बैठक रविवार को मंजूर भवन में हुई. इसमें वरिष्ठ रंगकर्मी सह इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. लइयो इप्टा के सचिव सह रंगकर्मी राजू राम ने कहा कि रघुवंशी इप्टा के मुख्य स्तंभ थे. उनके महासचिव काल में इप्टा ने काफी प्रगति की. सनद रहे कि रघुवंशी का निधन सात मार्च को स्वाइन फ्लू से दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया. शोक सभा में बालेश्वर महतो, मनु पाल सिंह,अशोक सिंह, जगलाल सिंह, दुर्गा दास, तेजनारायण करमाली, राजू राम, मुंथू राम, मोबिन अंसारी, रोहन लाल महतो आदि शामिल थे. इधर, वेस्ट बोकारो में भी रंगकर्मी जितेंद्र रघुवंशी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में रवींद्र कुमार, रंजन कुमार श्रीवास्तव, आलोक चेतन, कुमार वीरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र कुमार, संजय सागर, राजेश कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version